कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को बहुमत प्राप्त हुआ और इसके साथ ही सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बन चुके हैं। सभी नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के लिए 16वीं कर्नाटक विधानसभा का पहला सत्र सोमवार (22 मई) को शुरू हुआ। हालांकि विधानसभा के पहले ही दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोमूत्र से परिसर को शुद्ध किया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य विधानसभा में गोमूत्र छिड़का और पूजा की। उनका कहना था कि वे विधानसभा का ‘शुद्धिकरण’ कर रहे हैं। भाजपा ने विधानसभा को अपने भ्रष्टाचार से दूषित कर दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने कहा कि अब बताओ, बीजेपी और कांग्रेस में क्या अंतर है? @misbahbabu यूजर ने लिखा कि जहर को जहर से काटने की कोशिश कर रही है कांग्रेस। @arvindchotia यूजर ने लिखा कि बहुत अच्छा किया। कम से कम एक चुनावी वादा भी निभाया गया और शुद्धि भी हुई। समय-समय पर विधानसभा को गौमूत्र से साफ किया जाना चाहिए। हमारे नेतागण पाप तो प्रतिदिन ही करते हैं।
अजित अंजुम ने लिखा कि चरम मूर्खता है। जिस काम के लिए कांग्रेस दूसरों की आलोचना करती है, वही कांग्रेस नेता कर रहे हैं। अब लगे हाथ दो दो चम्मच पी भी लीजिए। @JPChandigarh यूजर ने लिखा कि घटिया मानसिकता के इन कांग्रेसियों ने कर्नाटक की जनता के साथ जो भद्दा मज़ाक किया है, कर्नाटक की जनता इन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी। भाजपाइयों और कांग्रेसियों में कोई फ़र्क नहीं है।
बता दें कि कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने इस साल जनवरी में कहा था कि विधानसभा को गोमूत्र से साफ करने का समय आ गया है। 22 मई को मुख्यमंत्रभी सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी विधायक के रूप में शपथ ली है। साथ ही अन्य विधायकों का शपथ ग्रहण हुआ।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.